टिहरी में उत्तराखंड बोर्ड के टॉपरों का किया सम्मान
नई टिहरी : शिक्षक गोपाल दत्त बलोदी स्मृति शिक्षा प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले जिले के 15 छात्रों को सम्मानित किया गया। छात्रों को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति और नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मेधावियों ने भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। अधिकांश टॉपर्स ने इंजीनियरिंग, आईटी और सिविल सेवाओं में जाने की बात कही। शुक्रवार को डायट टिहरी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का सीडीओ डा. अभिषेक त्रिपाठी ने शुभारंभ करते हुए कहा कि आज के बच्चे ही देश का भविष्य हैं। इसलिए उन्हें बेहतर शिक्षा मिलनी जरूरी है। कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में सीमित संसाधनों में भी छात्र-छात्राएं बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। आयोजक प्रभा रतूड़ी, रमेश चंद्र रतूड़ी और बसंती देवी ने शिक्षक स्व. गोपालदत्त बलोदी के जीवन परिचय, शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान और बीते कई सालों से आयोजित किए जा रहे इस सम्मान समारोह की रूपरेखा बताई। इस मौके पर डीईओ बेसिक वीके ढौंडियाल, डायट की प्रचार्य हेमलता भट्ट, डॉ. वीर सिंह रावत, दीपक रतूड़ी, राजेंद्र बडोनी, राजेंद्र बहुगुणा, महीपाल नेगी, रागनी भट्ट, लक्ष्मी उनियाल, अमिता रावत, मनोहर चमोली आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)
इनका सम्मान किया
समारोह में कक्षा 12वीं के जीआईसी सेमंडीधार के गोपालमणि, बीवीएस पब्लिक स्कूल की अर्चना गुनसोला, जीआईसी धोपड़घार के अतुल, विद्यामंदिर उनियालसारी चंबा के करण टंक और नरेंद्र महिला विद्यालय बीपुरम के रूचि रावत, कक्षा 10वीं के शुभम पंवार, सुशांत सेमवाल, अनवेश्कि रतूड़ी, अनीष जोशी, नंदिनी डंगवाल, आस्था बिष्ट, प्रिया, लकी सकलानी, कशिश और अभिनव को सम्मानित किया।