उत्तराखंड बस ऑपरेटर्स महासंघ ने विस अध्यक्ष से मदद की गुहार लगाई

Spread the love

ऋषिकेश। वाहनों का किराया नहीं बढ़ाए जाने से परिवहन व्यवसायी परेशान हैं। उत्तराखंड बस ऑपरेटर्स महासंघ ने विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने वाहनों का किराया दोगुना करने, दो साल का टैक्स माफ करने के साथ ही वाहन मालिक, चालक व संचालक को सहायता राशि देने की मांग की है।
मंगलवार को बैराज स्थित कैंप कार्यालय में उत्तराखंड बस ऑपरेटर्स महासंघ ने विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। यातायात अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से वाहनों में 50 प्रतिशत सवारियां बैठाने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन किराया बढ़ाने का आदेश नहीं दिया गया है। ऐसे में वाहनों का संचालन करना असंभव हो रहा है। मजबूरन वाहन स्वामियों को अपने वाहन सरेंडर करने पड़ रहे हैं। अगर जल्द ही सरकार ने वाहनों का किराया नहीं बढ़ाया तो वाहन सड़कों पर नहीं चल पाएंगे। उन्होंने कोरोनाकाल में वाहनों का किराया दोगुना करने, दो साल का टैक्स छोड़ने, वाहन स्वामियों को एक-एक लाख और चालकों व परिचालकों को 20-20 हजार की सहायता राशि देने की मांग की। मौके पर यातायात संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मनोज ध्यानी, टीजीएमओसी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी, केएमओयू के अध्यक्ष सुरेश डसीला, जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल, रुपकुंड पर्यटन विकास सहकारी संघ के अध्यक्ष भोपाल सिंह, विनोद भट्ट, सीमांत सहकारी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *