पांच केंद्रों में होगी उत्तराखंड सिविल सेवा परीक्षा
रुद्रप्रयाग : आगामी रविवार 14 जुलाई को एकल सत्र में आयोजित होने वाली उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है। दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में धारा-144 प्रभावी रहेगी। उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा इसका आदेश जारी कर दिया गया है। उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल ने बताया कि सब डिविजन रुद्रप्रयाग में उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 के लिए 05 केंद्रों में परीक्षा आयोजित होगी। जिनमें अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग, राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा, अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलाबराय, स्व. हरिदत्त बेंजवाल अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि शामिल हैं। (एजेंसी)