उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर करेंगे आज से काले फीते बांधकर विरोध प्रदर्शन
रुद्रपुर। उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के कार्य बहिष्कार के साथ ही अब लोक निर्माण विभाग के उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने विभिन्न मांगों पर कार्रवाई नहीं होने से गुरुवार से आंदोलन की घोषणा कर दी है। संघ के पदाधिकारियों ने 6 दिसंबर तक मांगों का समाधान नहीं होने पर उच्चाधिकारी समिति की बैठक में आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
संघ के प्रांतीय अध्यक्ष आरएस मेहरा ने बताया कि यह निर्णय देहरादून में प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद लिया गया है। बताया कि संघ लंबे समय से असाध्य बीमारियों से ग्रसित सदस्यों के स्थानांतरण दो वर्षों से लगातार अनुश्रवण और अनुरोध के बाद भी नहीं किया गया है। विभाग में कनिष्ठ अभियंता पद से सहायक अभियंता पद पर प्रोन्नति के बाद भी तैनाती में स्थानांतरण एक्ट 2017 का खुलेआम उल्लंघन किया गया। उन्होंने बताया कि मजूबर होकर संघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार से 24 नंवबर तक काले फीते बांधकर अपने-अपने कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करने, 25 से 30 नवंबर तक प्रमुख अभियंता कार्यालय देहरादून में जिलेवार धरना प्रदर्शन, एक से 6 दिसंबर तक प्रमुख अभियंता कार्यालय में जिले वार क्रमिक अनशन किया जाएगा। 6 दिसंबर तक अगर उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो फिर आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।