जयन्त प्रतिनिधि
देहरादून। उत्तराखण्ड में 19 व 20 अगस्त 22 की रात बादल फटने व भारी बारिश से आयी आपदा से हुए जान माल के नुकसान का अद्यतन रिपोर्ट को सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी कर दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस आपदा में केवल 3 लोगो की मृत्यु, 13 लापता तथा 34 लोग घायल बताए गए हैं। इसके साथ ही 10 गोशालाओं के बहने से 42 पशुओं के मरने की जानकारी भी दी है।
मृतकों में एक पौड़ी 2 टिहरी जिले के हैं। जबकि देहरादून जिले के 7 व टिहरी के 6 लोग लापता हैं।
देखिए आपदा विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट :-
Daily Morning Report 21.08.2022