स्थापना दिवस पर उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक कर्मियों ने किया रक्तदान
पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के 10वें स्थापना दिवस पर कर्मियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। इस दौरान ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक केएम शर्मा ने बैंक कर्मियों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक कर्मियों की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक प्रबंधक योजना विजय सिंह भण्डारी ने बताया कि मौजूदा वक्त में अस्पतालों के ब्लड बैंक में रक्त की कमी न हो इसके लिए सभी को रक्तदान करने की आवश्यकता है। लोगों को रक्तदान को लेकर फैले अंधविश्वास को दूर कर अपनी भागीदारी बढाने की कोशिश करनी चाहिए। बैंक कर्मियों ने युवाओं से अधिक से अधिक रक्तदान शिविरों में भाग लेने की अपील की।