उत्तराखंड इंटरमीडिएट बोर्ड के टॉपरों का सम्मान
ऋषिकेश। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को ऋषिकेश के आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें उत्तराखण्ड इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रछात्राओं को सम्मानित किया गया।
शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऋषिकेश इकाई के कार्यकर्ताओं ने आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले हरीश चंद्र बिजल्वाण, द्विव्यांशी उपाध्याय सहित अन्य छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह रूप में ‘ध्येय यात्रा’ नामक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। अभाविप के जिला संगठन मंत्री मनीष राय ने छात्रों को मनोबल स्थापित करने के लिए बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने छात्रों को उत्साहित करते हुए कहा कि वे अपने लक्ष्यों की दिशा में अग्रसर हों और समाज के लिए उपयोगी नागरिक बनें। मौके पर अभाविप के नगर अध्यक्ष रामगोपाल रतूड़ी, छात्र संघ उपाध्यक्ष निहारिका तिवारी, पीजी कॉलेज इकाई के मंत्री अक्षत बिजल्वाण, इकाई सह मंत्री ऋषभ चौहान, शिवम सिंह, शिवम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।