उत्तराखंड क्रांति दल ने किया प्रदर्शन
प्रदेश सरकार पर लगाया जनता की अनदेखी का आरोप
अंकिता हत्याकांड व भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: जनता की मांग के बाद भी अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच नहीं करवने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्ताराखंड क्रांति दल ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि सरकार जनविरोधी नीति अपनाकर जनता का शोषण कर रही है। इस दौरान सदस्यों ने जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है।
गुरुवार को सदस्यों ने तहसील परिसर में पहुंचकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके उपरांत सदस्यों ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। सदस्यों ने कहा कि सत्ता में आने से पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने जनता को बेहतर विकास के वादें किए थे। लेकिन, सत्ता मिलते ही भाजपा अपने वादें भूल गई है। हालत यह है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। जनता अंकिता हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठा रही है। लेकिन, सरकार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। हालत यह है कि अब तक मामले से जुड़े वीआईपी का नाम तक उजागर नहीं किया गया है। यही नहीं, जांच टीम ने अब तक रिजार्ट में बुलडोजर चलावाने वाली विधायक से भी पूछताछ नहीं की। इस दौरान सदस्यों ने वनंतरा रिजार्ट मामले के साथ ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई। वहीं, हेलंग घसियारियों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने, नागरिकों को मूल निवासी प्रमाण पत्र जारी करते हुए स्थाई निवासी की व्यवस्था समाप्त करने, दिल्ली में उत्तराखंड की बेटी किरन नेगी से हुई दरंदगी मामले में परिवार को न्याय दिलवाने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की। इस मौके पर महेंद्र रावत, प्रवेंद्र नवानी, जगदीपक सिंह, सर्वेंद्र काला, विनोद सिंह, यतेंद्र भट्ट, हयात सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे।