उत्तराखंड क्रांति दल ने धराशाई मालन पुल पर दिया धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने डा. शक्तिशैल कपरवाण के नेतृत्व में मोटाढाक में मालन पुल पर धरना दिया व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुल के क्षतिग्रस्त होने के लिए जिम्मेदार दोषियों को सजा देने की मांग की।
इस अवसर पर डॉ. शक्तिशैल कपरवाण ने मांग की कि मोटाढाक स्थित मालिनी नदी पर बने पुल और गत वर्ष सुखरो नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त होने की जांच सेनि. सुप्रीम कोर्ट के जज से करायी जाय और इसके लिए जिम्मेदार लोगों से पुल की कीमत की वसूली की जाए। कहा कि रेत बजरी से अधिकतम गैर कानूनी कमाई के लिए किए गए खनन के कारण मालन नदी पुल का पिलर क्षतिग्रस्त हुआ और पुल ढह गया। गत वर्ष सुखरो पुल की मरम्मत और आम जनता के लिए शीघ्र खोलने हेतु किए जा रहे धरना प्रदर्शन में उन्होंने कहा था कि मालन नदी के पुल के पिलर की 10 मीटर की परिधि के अंदर खनन का कार्य नहीं होना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मौके पर पुल टूटने के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की गई। धरना प्रदर्शन में विनोद चौधरी, सर्वेंद्र काला,भारत मोहन काला और बृजमोहन काला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।