उत्तराखण्ड में आप दिल्ली की तर्ज पर देगी बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मेजर जनरल (रिटायर) डॉ. चन्द्र किशोर जखमोला, सेवानिवृत्त तहसीलदार दलीर्प ंसह नेगी सहित दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रवीन देशमुख विधायक जंगपुरा दिल्ली ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखण्ड का विकास किया जायेगा। उत्तराखण्ड में आप की सरकार आने पर दिल्ली की तर्ज पर बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। शहीद सैनिकों के परिजनों को एक करोड़ की धनराशि अनुदान के रूप में दी जायेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार शहीद सैनिक के परिजनों को एक करोड़ की धनराशि अनुदान के रूप में देती है। उत्तराखण्ड की त्रिवेन्द्र रावत सरकार को भी शहीद सैनिक के परिजनों को एक करोड़ की धनराशि अनुदान के रूप में देनी चाहिए।
रविवार को नजीबाबाद रोड़ स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रवीन देशमुख विधायक जंगपुरा दिल्ली, प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड एसएस कलेर, सह प्रभारी राजवी चौधरी, लोकसभा प्रभारी शिशुपाल सिंह रावत ने माँ सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रवीन देशमुख विधायक जंगपुरा दिल्ली ने मेजर जनरल (रिटायर) डॉ. चन्द्र किशोर जखमोला, सेवानिवृत्त तहसीलदार दलीर्प ंसह नेगी, ललित केरदवाल, प्रमोद चौहान, आशाराम, ओमप्रकाश बलूनी, दिनेश थापा, दिलशाद अंसारी, धीरेन्द्र जखमोला, दीपक डंडरियाल, शुभम सक्सेना, कृष्णानन्द ममगांई, हर्षिता रावत, मनोज रावत, तोफिफ, डॉ. नन्दकिशोर जखमोला सहित दर्जनों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रवीन देशमुख विधायक जंगपुरा दिल्ली ने कहा कि उत्तराखण्ड में बिजली का उत्पादन सबसे अधिक है, उत्तराखण्ड से बिजली अन्य प्रदेशों को दी जाती है, इसके बावजूद भी यहां बिजली के बिल बहुत ज्यादा आते है। जबकि दिल्ली सरकार बिजली खरीदती है और जनता को 200 यूनिट बिजली फ्री देती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में बिजली उत्पादन होने के बावजूद भी अभी तक कई गांवों में बिजली नहीं पहुंच पाई है। उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद दिल्ली की तर्ज पर बिजली दी जायेगी। विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखण्ड सरकार गंगा माँ का अपमान कर रही है। हरकी पैडी में गंगा माँ को नहर का नाम दे रही है। जबकि इसे गंगा माँ का अभिन्न हिस्सा घोषित करना चाहिए। यह देश की गरिमा का सवाल है। आम आदमी के पार्टी अध्यक्ष एसएस कलेर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन राकेश अग्रवाल ने किया।