कोटद्वार-पौड़ी

उत्तराखण्ड में कमीशनखोरी समाप्त करेगी आप

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आम आदमी पार्टी के नव निर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष मेजर जनरल  (अवकाश प्राप्त) डॉ. चन्द्र किशोर जखमोला ने कहा कि उत्तराखण्ड में आप की सरकार आने पर कमीशनखोरी समाप्त की जाएगी। दिल्ली में कमीशनखोरी समाप्त होने का फायदा आम जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का विकास केवल आम आदमी पार्टी की कर सकती है।
रविवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मेजर जनरल (अवकाश प्राप्त) ने कहा कि उत्तर प्रदेश के समय से ही पर्वतीय जिले उपेक्षित थे। पर्वतीय क्षेत्र के विकास के लिए ही उत्तराखण्ड राज्य की मांग की गई थी, लेकिन राज्य बनने के बीस साल बाद भी पर्वतीय क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है। उत्तराखण्ड की बीस साल की उपलब्धि केवल 9 मुख्यमंत्री, कई मंत्री और विधायक है। अनदेखी के कारण सरकारी स्कूलों की दयनीय स्थिति बनी हुई है। उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार के साधन नहीं है। कोटद्वार का सरकारी अस्पताल रैफरल सेंटर बना हुआ है। सुविधाओं के अभाव में अस्पताल का भवन सफेद हाथी बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों की राष्ट्रीय पार्टियां बारी-बारी से मित्र विपक्ष की भूमिका निभा रहे है। कांग्रेस और भाजपा ने बारी-बारी से सत्ता में आई है, लेकिन विजन न होने के कारण दोनों ही पार्टी राज्य का विकास करने में असमर्थ रही। यदि आप पार्टी सत्ता में आती है तो उत्तराखण्ड में केजरीवाल का दिल्ली मॉडल को लागू किया जाएगा। इस मौके पर हर्षिता, नन्दकिशोर जखमोला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!