उपचुनाव लड़ेगी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने पर गंभीरता से विचार कर रही है। पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बदरीनाथ क्षेत्र की जनता उपचुनाव से राज्य में ईमानदार संघर्षशील क्षेत्रीय राजनीति के विकास के लिए नए द्वार खोलेगी। उपपा के केंद्रीय महासचिव नरेश नौड़ियाल ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि पार्टी जल्द ही तमाम क्षेत्रीय शक्तियों के साथ बातचीत कर प्रत्याशी के नाम को अंतिम रूप देने का काम करेगी। कहा कि राज्य बनने के बाद राष्ट्रीय दलों की सरकारों और नीतियों के कारण हिमालय व हिमालयी समाज बुरी तरह आहत है। चिपको, वन बचाओ जैसे ऐतिहासिक जन आंदोलनों के बाद रैणी, जोशीमठ और तमाम हिमालयी क्षेत्र सरकार के संरक्षण में पल रहे भू माफिया, पूंजीपतियों की निर्मम लूट के शिकार हो रहे हैं, जिसके खिलाफ उत्तराखंड में गहरा जन असंतोष है, जिसे राजनीतिक रूप से मुखर करना समय की मांग है।