अनियंत्रित होकर खाई में गिरी उत्तराखण्ड रोड़वेज की बस
28 यात्री घायल, 3 को आयी गंभीर चोट
हरिद्वार। बृहष्पतिवार सवेरे चीला रोड़ पर हुए सड़क हादसे में टनकपुर सेाषिकेश जा रही यात्रीयों से भरी उत्तराखण्ड रोड़वेज की एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बस के गहरी खाई में गिरने 28 यात्री घायल हो गए। घायलों में 3 यात्रीयों को गंभीर चोटे आयी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से यात्रीयों को जिला अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि सामने से तेज गति से आ रही एक कार को बचाने के प्रयास में बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस गहरी खाई में पलट गयी। घटना सवेरे साढ़े छह बजे के आसपास हुई। उत्तराखण्ड रोड़वेज की बस टनकपुर से घषिकेश जा रही थी। बस में 35 यात्री सवार थे। चीला रोड़ पर श्री दक्षिण काली मंदिर से आगे सामने से तेज गति से आ रही कार को बचाने के प्रयास में बस खाई में गिरकर पलट गयी। बस के खाई में गिरने पर यात्रीयों में चीख पुकार मच गयी। बस खाई में गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस के शीशे तोड़कर यात्रीयों को बाहर निकाला। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।