सतपुली में निकाली उत्तराखंड सद्भावना यात्रा
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : कुली बेगार आंदोलन के सौ वर्ष व देश की आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर उत्तराखंड के विभिन्न सामाजिक संस्थान, लोकतांत्रिक संगठन, जनांदोलन समूह, नागरिक संगठन एवं बौद्धिक संस्थान के सदस्यों की ओर से सतपुली में उत्तराखंड सद्भावना यात्रा निकाली गई। यात्रा 20 जून तक निकाली जाएगी, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के मुख्य बाजारों में रैली व बैठकों के माध्यम से उत्तराखंड की गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी।
मंगलवार को उत्तराखंड सद्भावना यात्रा के संयोजक भुवन पाठक के नेतृत्व में सतपुली नगर में जनगीतों के साथ जनचेतना रैली निकाली गई। इसके उपरांत आर्य समाज में बैठक का आयोजन किया गया। यात्रा संयोजक भुवन पाठक ने बताया कि उत्तराखंड सद्भावना यात्रा 38 वें दिन सतपुली पहुचीं है, जिसमें उत्तराखंड के मौलिक प्रश्नों पर विश्लेषण किया जा रहा है। जिसके लिये 20 व 21 जून को देहरादून में बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जायेगी। सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष इस्लाम हुसैन ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य अपने जननायकों के माध्यम से पूरे देश व क्षेत्र में शान्ति, प्रेम, भाईचारा व सद्भावना को बढ़ाना है । इस मौके पर गोपाल, शोभा, रीता इस्लाम, सुंदर बलोरिया, साहब सिंह सजवान, मनोज रावत, नरेंद्र कुमार, प्रयाग भट्ट, अरुण कुमार, प्रेम सिंह रावत, डबल मियां, मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’ सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।