उत्तराखंड मौसम: अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट, गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बंद, उफान पर आया झर्जरगाड़ नाला

Spread the love

देहरादून । उत्तराखंड में मंगलवार को दिन की शुरूआत बारिश के साथ हुई। राजधानी देहरादून समेत अधिकतर इलाकों में तड़के ही बारिश शुरू हो गई थी जो सुबह थमी। वहीं, देहरादून सहित सभी जिलों में मौसम विभाग ने अगले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
दून, नैनीताल, चंपावत के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। कहीं-कहीं गर्जना के साथ बिजली चमकने और बारिश की संभावना है। बारिश का यह सिलसिला आगे चार दिन यानी 17 सितंबर तक जारी रहेगा। मंगलवार को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर एवं पौड़ी में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है।
देहरादून में आसमान में आंशिक रूप से आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं, सोमवार सुबह दून में बादल छाए रहे। दोपहर और शाम के समय कई क्षेत्रों में तेज बौछारें भी पड़ीं। इससे कई जगहों पर जलभराव भी हुआ और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मोरी जरमोला धार के पास एक बाइक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिर गया। इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएससी पुरोला में भर्ती कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *