उत्तराखण्ड आपदा की दृष्टि से संवेदनशील, मानसून से पहले भूस्खलन को रोकने के लिए तेजी से पूर्ण करें कार्य

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि ।
देहरादून। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सोमवार को सचिवालय में बलियानाला क्षेत्र में भूस्खलन को रोकने हेतु किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इस सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तराखण्ड आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है। उन्होंने कहा मानसून से पहले भूस्खलन को रोकने के लिए शॉर्ट टर्म ट्रीटमेंट वाले सभी कार्य तेजी से पूर्ण कर लिए जाएं।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि मानसून के दृष्टिगत प्रभावित क्षेत्र के अन्तर्गत वापस आकर रह रहे लोगों के रहने हेतु उचित व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिए किए जाने वाले उपचार को आपसी सामंजस्य के साथ किया जाए। बलिया नाले के प्रभावितों के पुनर्वास की कार्यवाही में भी तेजी लायी जाए। जिलाधिकारी नैनीताल श्री धीराज गब्र्याल ने बताया कि बलियानाले के प्रभावितों के पुनर्वास हेतु 50 नाली भूमि चिन्हित कर ली गयी है। आगे की कार्यवाही गतिमान है एवं शीघ्र पूर्ण कर ली जाएगी। इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कमिश्नर कुमायूं अरविन्द सिंह ह्यांकि, सचिव एसए मुरूगेशन, जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गब्र्याल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *