पौड़ी के तीन शिक्षकों का हुआ चयन उत्तराखण्ड टीम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी जिले के तीन शिक्षकों का चयन अखिल भारतीय सिविल सर्विसेकज फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की टीम में हुआ है। चयनित तीनों शिक्षक उत्साहित हैं। खिलाड़ियों ने कहा कि प्रदेश की टीम को अव्वल स्थान दिलाने के लिए टीम स्पर्धा के साथ दमखम दिखाएंगे। चयनित तीनों शिक्षक आगामी 18 से 23 मोर्च को प्रस्तावित अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज फुटबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
पौड़ी जिले के एकेश्वर ब्लॉक स्थित जीआईसी मांसौं में सेवारत शिक्षक अजय जैन, खिर्सू ब्लाक के जीआईसी देवलगढ़ में सेवारत विवेक कपरुवान व पाबौ ब्लाक के जीआईसी सीकू में सेवारत शिक्षक सुरेंद्र सिंह रावत का चयन उत्तराखंड की फुटबॉल टीम में हुआ है। उत्तराखंड खेल निदेशालय द्वारा महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय सिविल सर्विसेज ट्रायल में इन तीन शिक्षको का चयन हुआ है। प्रतियोगिता का आयोजन कालिंगा स्टेडियम, नयापल्ली भुवनेश्वर उड़ीसा में होगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डा. आनंद भारद्वाज ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को चयनित खिलाड़ी शिक्षकों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले से तीन शिक्षकों का चयन होना खुशी का क्षण है। उन्होंने शिक्षकों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।