उत्तराखंड 2025 तक देश का विकसित राज्य बनेगा: सांसद
विकासनगर। टिहरी की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा है कि 2025 तक उत्तराखंड देश का विकसित राज्य बनेगा। भाजपा ने मंगलवार को जीवनगढ़ स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में टिहरी सांसद ने मतदाताओं का स्वागत और अभिनंदन करने के साथ ही अगले पांच की योजनाओं की जानकारी दी। सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन देश के मतदाताओं की सूझबूझ का नतीजा है। मतदाताओं ने व्यक्तिगत हितों के बजाय राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानते हुए भाजपा प्रत्याशियों को वोट देकर संसद में पहुंचाया। उन्होंने कहा कि अब डबल इंजन की सरकार साल 2025 में उत्तराखंड को देश के विकसित राज्य की श्रेणी में शामिल करने की ओर अग्रसर हो गई है। प्रदेश सरकार ने इसकी शुरुआत पांच साल पहले ही कर दी थी। युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विकास की गति में तेजी आई है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है, लिहाजा यहां की विकास योजनाओं की निगरानी प्रधानमंत्री खुद करते हैं। कहा कि लगातार तीसरी बार मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने से विपक्ष बौखलाया हुआ है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सनातन और हिंदू धर्म के बारे में बिना सोचे समझे बयानबाजी कर रहे हैं। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि विकासनगर विधानसभा में डबल इंजन की सरकार ने ऐतिहासिक विकास कार्य किए हैं। कुछ लोग सिर्फ कॉस्मेटिक विकास कर खुद को विकास का पुरोधा मानने लगे थे, लेकिन अब जनता के सामने सच्चाई आ गई है। कार्यक्रम के दौरान सत्तर प्रतिशत से अधिक वोट जिन बूथों पर भाजपा को प्राप्त हुए हैं, उनके बूथ अध्यक्षों, शक्ति केंद्र संयोजकों का मंच पर पार्टी का पटका पहना कर अभिनंदन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष मीता सिंह, जिला महामंत्री विनोद कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरू देवी, संतोष रावत, अमित डबराल, विपुल मूसला आदि मौजूद रहे।