कयाकिंग के पुरुष और महिला वर्ग में उत्तराखंड ने स्वर्ण पदक जीता

Spread the love

नई टिहरी : 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत टिहरी झील में तीन दिवसीय कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिता शुरू हुई। पहले दिन कयाकिंग के-1-1000 मीटर पुरुष वर्ग और कयाकिंग के-1-200 मीटर महिला वर्ग में उत्तराखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता। जबकि कैनोइंग सी-1-1000 मीटर पुरुष वर्ग में सेना के पी. ज्ञानेश्वर सिंह ने स्वर्ण पदक कब्जाया। बुधवार को 4 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। मंगलवार को कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिता के डीओसी (डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन) मुकेश शर्मा ने बताया कि टिहरी झील में कयाकिंग और कैनोइंग स्पर्धा के तहत हीट कैटेगरी में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। कयाकिंग की के-1-1000 मीटर हीट पुरुष वर्ग में 3.49.817 मिनट का समय लेकर उत्तराखंड के प्रभात कुमार ने स्वर्ण, 3.50.607 मिनट के साथ सेना के एल. नोचा सिंह ने रजत और 3.51.589 मिनट का समय लेकर दिल्ली के दीपक कुमार प्रजापति ने कांस्य पदक जीता। इसके अलावा पंजाब के जसप्रीत चौथे, उड़ीसा के सागर कुमार पांचवें, मध्यप्रदेश के हिमांशु टंडन छठवें, केरल के के. रोहित सिंह सातवें, छत्तीसगढ़ के सुमित डब्बास आठवें स्थानर रहे। कैनोइंग सी-1-1000 मीटर हीट पुरुष वर्ग में सेना के 4.05.271 मिनट के साथ सेना के पी. ज्ञानेश्वर सिंह ने स्वर्ण, 4.05.968 मिनट के साथ मध्य प्रदेश के अरविंद सिंह ने रजत, 4.11.015 मिनट के साथ हरियाणा के हर्ष ने कांस्य जीता। उत्तराखंड के खिलाड़ी को आखिरी स्थान पर संतोष करना पड़ा। कैनोइंग सी-1-200 मीटर हीट महिला वर्ग में 5.0.703 मिनट के साथ उत्तराखंड की मीरा दास ने स्वर्ण, 5.01.247 मिनट पर सेना की एल. नेहा देवी ने रजत और 5.01.288 मिनट का समय लेकर उड़ीसा की रश्मिता सूद ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन सुबह 10 बजे से कयाकिंग डबल महिला 500 मीटर, 11 बजे कैनो डबल महिला 500 मीटर, दोपहर एक बजे कैनो डबल पुरुष वर्ग 500 मीटर और दो बजे कयाकिंग डबल पुरुष वर्ग के बीच 500 मीटर की प्रतियोगिता कराई जाएगी। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *