विश्व पृथ्वी दिवस पर उत्तराखंड यूथ नेटवर्क ने शुरू किया वयस फर ग्रीन अर्थ अभियान
अल्मोड़ा। उत्तराखंड यूथ नेटवर्क अल्मोड़ा से जुड़े सदस्यों ने जागेश्वर से वयस फर ग्रीन अर्थ अभियान शुरू किया। इस अभियान की शुरुआत जागेश्वर में देवदार के वृक्षों को बचाने की अपील के साथ हुई, जिसके तहत युवा सदस्यों ने वृक्षों को फ्रेंडशिप बैंड (मित्रता सूत्र) बांधा और वृक्ष मित्र अभियान का शपथ पत्र भरा। इस दौरान स्थानीयघ् स्तर पर भी लोगों और युवाओं से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। उत्तराखंड यूथ नेटवर्क की राज्यघ् संयोजक भारती पांडे ने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि वनों और वृक्षों से उत्तराखंड की जनता का आत्मीय लगाव है, वृक्षों को बचाने के लिए ही यहां चिपको जैसा प्रसिद्घ आंदोलन हुआ, उन्होंने कहा कि जनता के वनो के साथ इस आत्मीय लगाव और जुड़ाव को समझते हुए हमें देवदार के वृक्षों को बचाने की अपील कर रहे हैं, निकट भविष्य में और भी कार्यक्रम किए जाएंगे। इस मौके पर भारती पांडे, एसएसजे परिसर के छात्र संघ की छात्रा उपाध्यक्ष दीक्षा सुयाल, भावना पांडे, राकेश कुमार, ममता बिष्ट, दीपांशु पांडे आदि मौजूद थे।