बेहतर विकास की सोच के साथ लाया गया है उत्तराखंड का बजट

Spread the love

कोटद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बोले प्रदेश प्रवक्ता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने प्रदेश सरकार के बजट में उत्तराखंड का बेहतर विकास छिपा हुआ है। बजट से जहां युवाओं को पहाड़ में स्वरोजगार करने में मदद मिलेगी वही, मूलभूत सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा। सरकार महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं चला रही है।
रविवार को देवी रोड स्थित एक रेस्टारेंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि धामी सरकार का उद्देश्य प्रदेश का बेहतर विकास करना है। इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड के बेहतर विकास की सोच के साथ वर्ष 2023-24 का बजट जारी किया है। बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार, पलायन, पर्यटन व खेती के साथ ही महिला हितों को विशेष स्थान दिया गया है। यह बजट उत्तराखंड को आगामी दशक का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की ओर अग्रसर करेगा। सरकार ने जोशीमठ में भूधंसाव से प्रभावित लोगों के लिए एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। कहा कि पीड़ितों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यह बजट राज्य को आर्थिक रूप से प्रगति की ओर अग्रसर करेगा। उन्होंने कोटद्वार शहर के भी बेहतर विकास की बात कही। कहा कि सरकार ने कोटद्वारवासियों से जितने भी वादे किए है उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। आगामी दो वर्षों के भीतर विकास कार्य धरातल पर भी नजर आने लगेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया, मीडिया प्रभारी विनोद रावत, शांतनु रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *