उत्तराखंड के एनसीसी कैडेट पहाड़ चढ़ने में अव्वल
पिथौरागढ़। सीमांत में आयोजित देश के छह निदेशालयों के एनसीसी कैडेटों का रक क्लाइंबिंग प्रशिक्षण संपन्न हुआ। उत्तराखंड के एनसीसी कैडेटों पर्वतारोहण में अव्वल रहे और यह निदेशालय रक क्लाइंबिंग का चौंपियन बना। वहीं राजस्थान को दूसरा व दिल्ली को तीसरा स्थान मिला। विजेता कैडेटों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। पिथौरागढ़ में छह निदेशालयों उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली, चंडीगढ़, गुजरात व हिमांचल प्रदेश के एनसीसी कैडेटों के पर्वतारोहण प्रशिक्षण का समापन हुआ। 80 यूके एनसीसी के कमांडिंग अफिसर ले़क कर्नल बीएमएस परमार ने कहा उत्तराखंड के कैडेटों ने पर्वतारोहण में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए इस निदेशालय को पहला स्थान दिलाया है। राजस्थान निदेशालय दूसरे व दिल्ली तीसरे स्थान पर रहा। उन्होंने विजेता कैडेटों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। बटालियन के एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने कहा प्रशिक्षण छह दिनों तक चला, जिसमें कुशल प्रशिक्षकों ने कैडेटों को रैपलिंग, जुमारिंग, रिवर क्रासिंग का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण को लेकर छात्रों में खासा उत्साह नजर आया। इस मौके पर एनसीसी अधिकारी कैप्टन कुंदन सिंह धामी,राज कुमार मिश्रा,आकाश जैन, नवीन कुमार, अनुराग सिंह सहित कई लोग शामिल रहे।