कोरोना काल में निरंतर जरूरतमंदों की सेवा कर रही उत्तरांचल पंजाबी महासभा
हरिद्वार। कोरोना काल में उत्तरांचल पंजाबी महासभा व कोविड हेल्पलाईन ग्रुप निरंतर जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हैं। दोनो संगठनों के कार्यकर्ता जनसेवा का संदेश समाज देने के साथ अन्य लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं। पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने बताया कि कोरोना रोगियों को नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के साथ जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित भी की जा रही है। सुनील अरोड़ा ने बताया कि अब तक खाद्य सामग्री की ढाई सौ किट जरूरतमंदों को दी जा चुकी है। 400 किट तैयार है, जिन्हें जल्द ही जरूरमंदों में वितरित किया जाएगा। प्रत्येक किट में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, तेल, नमक, मसाले आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिससे कोरोना कफ्र्यू के चलते समस्याओं का सामना कर रहे गरीब असहाय निर्धन परिवारों को मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि कोविड के चलते लगाए गए कोरोना क्रफ्यू में गरीब मजदूर वर्ग के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में पंजाबी महासभा जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अन्य संगठनों के साथ मदद के लिए अभियान चला रही है। सुनील अरोड़ा ने बताया कि इस सेवा कार्य में डीपीएस के प्रिंसीपल, जगदीश विरमानी, भूषण अरोड़ा भरपूर सहयोग कर रहे हैं। ऋषि सचदेवा व अक्षत कुमार ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए सभी आगे आना चाहिए। एक दूसरे के सहयोग से ही कोरोना के खिलाफ जंग को जीता जा सकता है। कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक रहें। गिन्नी, गौरव अरोड़ा, सन्नी कपूर, अजय कुमार कुमार, मीनू गुलाटी, सुरेश कोचर, अनिल कुमार कुमार, करण मल्होत्रा, ललित चुघ, जिम्मी कुमार, ललित नैय्यर, अंकुर राणा, रणवीर शर्मा, जय खुराना, तरूण जगवानी, शुभम, रवि बजाज आदि सहित प्रत्येक कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर उत्तरांचल पंजाबी महासभा का सहयोग कर रहे हैं। बिना भेदभाव के समान रूप से सेवा का यह अभियान विभिन्न क्षेत्रों में जारी है।