दियूरी में 13 जनवरी को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा उत्तरायणी मेला
चम्पावत। जिले के बेलखेत में आयोजित होने वाले उत्तरायणी मेले को लेकर मेला समिति की बैठक का आयोजन किया गया। तय किया गया 13 जनवरी को दियूरी से ढोल दामाऊं के साथ भव्य कलश यात्रा के साथ मेले का शुभारंभ किया जाएगा। ग्रामीणों ने सर्वसम्मत से निर्णय लिया कि इस बार आयोजित होने वाले दो दिनी मेले को भव्य रूप दिया जाएगा। मेला समिति संरक्षक सुंदर सिंह बोहरा की अध्यक्षता में बेलखेत में हुई बैठक में तय किया गया कि पहले दिन कलश यात्रा बगेला, धौन, स्वांला, अमोड़ी होते हुए बेलखेत के कैलपाल बाबा मंदिर पहुंचेगी। महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मेले के दौरान उत्पात मचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई जाएगी। विभिन्न सांस्कृतिक दलों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 14 जनवरी को मंदिर में पूजा अर्चना एवं भंडारे के साथ मेले का समापन किया जाएगा। बैठक का संचालन सुरेश चंद्र जोशी एवं रघुराज ने किया। इस दौरान मेला समिति व्यवस्थापक बालम सिंह बोहरा, रवि बोहरा, गणेश सिंह बोहरा, अर्जुन सिंह, कल्याण सिंह, गोपाल सिंह, अंकित सिंह, मोहित सिंह, अमित सिंह, प्रवीण, अमन, नंदन सिंह, दशरथ सिंह, किशोर सिंह, इंद्र सिंह, मनोज सिंह, रविंद्र आर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।