उत्तरकाशी बना राज्यस्तरीय बेसबल चौंपियन
नई टिहरी। बौराड़ी स्टेडियम में टिहरी बेसबल एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय राज्य स्तरीय बेसबल चौंपियनशिप का समापन हो गया। प्रतियोगिता में उत्तरकाशी की टीम ने ट्रफी अपने नाम की। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को पुरस्त कर सम्मानित किया। सोमवार को बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित बेसबल चौंपियनशिप का समापन मुख्य अतिथि पूर्व कनि़ प्रमुख कुलदीप पंवार, विशिष्ट अतिथि मोहन सिंह रावत ने किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन पहले लीग मैच में टिहरी ने पौड़ी को 12-6 तथा दूसरे लीग मैच में देहरादून ने हरिद्वार को 10-6 के अंतर से हराया। पूल बी से टिहरी और हरिद्वार तथा पूल ए से उत्तरकाशी और पौड़ी सेमीफाइनल में पहुंचे। पहला सेमीफाइनल टिहरी और पौड़ी के बीच खेला गया, जिसमें टिहरी की टीम ने पौड़ी को 14 -8 के अंदर से तथा दूसरे सेमीफाइनल में उत्तरकाशी ने हरिद्वार को 10-7 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में उत्तरकाशी ने टिहरी को 13 -10 से हराकर चौंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। इस मौके पर उत्तराखंड बेसबल संगठन अध्यक्ष विमल हरनाल, आयोजक सचिव सतीश आनंद, नागरिक मंच के कमल सिंह महर, चंडी प्रसाद डबराल, संजीव जोशी, कार्यकारी अध्यक्ष कमल नयन रतूड़ी, जोगिंदर चौहान, राजपाल सिंह मियां, मनोज नेगी, रविंद्र सेमवाल, सतवीर चौहान, सुशील चौहान आदि उपस्थित रहे।