उत्तरकाशी ने रानीखेत को हराया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला क्रीड़ा विभाग की ओर से आयोजित हाकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन का पहला मुकाबला उत्तरकाशी के नाम रहा। प्रतियोगिता में प्रदेश की दस से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
शुक्रवार को स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का पहला मुकाबला उत्तरकाशी व रानीखेत के मध्य खेला गया। जिसमें उत्तरकांशी ने 4-0 से जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में देहरादून ने हरिद्वार को 3-1, तीसरे मुकाबले में रुद्रप्रयाग ने नैनीताल को 6-0, चौथे मुकाबले में महाराणा प्रताप स्टेडियम ने चंपावत को 5-0, पांचवे मुकाबले में पौड़ी ने काशिपुर स्टेडियम को 4-0 से हराया। छठवें मुकाबला टिहरी व अल्मोड़ा के मध्य खेला गया। जिसमें अल्मोडा 1-0 से विजयी रहा। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, स्टेडियम इंचार्ज संदीप डुकलान, वीरेंद्र प्रसाद, आशीष भट्ट, सूरज नेगी, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।