4 बार भूकंप के झटकों से डोली उत्तरकाशी की धरती, दहशत में लोगों ने सड़कों पर गुजारी रात

Spread the love

नई दिल्ली एजेंसी। बीती देर रात उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक के बाद एक चार बार भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके बाद दहशत में आए लोग घरों से बाहर निकल आए। जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2़5 मापी गई। रात 12 बजे से 1़00 बजे के बीच ये झटके महसूस किए गए।
हालांकि कहीं से भी कोई अप्रिय सूचना नहीं मिली है। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र सभी तहसीलों से संपर्क बनाए हुए है। बता दें कि भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए और पूरी रात सड़कों पर ही गुजारी। गौरतलब है कि उत्तरकाशी भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है और जोन 5 में आता है।
गौरतलब है कि पिछले एक महीने में 6 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हाल ही में बागेश्वर और पौड़ी में भी भूकंप आया था। विशेषज्ञों का कहना है कि हलके भूकंप के झटकों का मतलब है कि धरती से एनर्जी रिलीज हो रही है। उनका कहना है कि भूकंप की भविष्यवाणी तो नहीं की जा सकती, लेकिन इतना जरूर है कि उत्तराखंड में एक बड़ा भूकंप आ सकता है।
00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *