उत्तरकाशी के रजत भंडारी बने सेना में अफसर

Spread the love

उत्तरकाशी। हौसला, जज्बा, लगन और मेहनत की बदौलत इंसान सारी बाधाओं पर विजय पा सकता है। कुछ ऐसा ही उत्तरकाशी के होनहार छात्र रजत भंडारी ने कर दिखाया है। भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में शनिवार को हुई आयोजित पासिंग आउट परेड में रजत भंडारी अफसर बनकर सेना के अभिन्न अंग बन गए।
सीमांत जनपद उत्तरकाशी के नेहरू पर्वता रोहण संस्थान (एनआईएम)में सीनियर प्रशिक्षक सोबन सिंह भंडारी के बेटे रजत भंडारी शनिवार को सेना का हिस्सा बन गए। रजत ने वर्ष 2014 में मसीह दिलासा स्कूल उत्तरकाशी से 10वीं की परीक्षा पास की। इसके बाद बाद इंटरमीडिएट की परीक्षा डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश से 2016 में उत्तीर्ण की। इंटर की परीक्षा उत्तीण करने के बाद रजत ए.आर.एस.डी. कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन कर रहे थे कि इस बीच उनका सलेक्शन वर्ष 2019 में सीडीएस में हो गया। जिसमें उन्होंने 12वीं रैक हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *