स्वयं सेवियों ने ली नशा मुक्त, संस्कार युक्त उत्तराखंड की शपथ

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
जनता इंटर कॉलेज देवराजखाल में गुरूवार को नशा मुक्त दिवस मनाया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयं सेवियों को नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कार युक्त उत्तराखंड की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वयं सेवी छात्राओं ने लक्ष्य गीत की प्रस्तुति देकर किया। प्रधानाचार्य ने स्वयं सेवकों से नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की अपील की। वहीं इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशुतोष ढौंडियाल ने स्वयं सेवियों से अपने को नशे से दूर रखकर अपने जीवन को सुरक्षित रखने की अपील की। उन्होंने आसपास के लोगों को भी सुरक्षित रखने हेतु लोगों को जागरूक करने को कहा। इस मौके पर राकेश मोहन, सुनील धस्माना, धर्मेंद्र शाह, देवेन्द्र कुमार, नीरज ध्यानी, राजेन्द्र गुसाई, अजय बिष्ट, हिमानी थपलियाल, निशा दिवाकर, इंद्रमोहन राणा, सत्यदीप सिंह रावत, पवन राणा, श्रीमती कपोतरी देवी, श्रीमती प्रभा रावत सहित स्वयं सेवी, वर्षा, निधि, संध्या, रश्मि, सिमरन, श्वेता, अंजलि, प्रिया, अनामिका, दिलासा, सलोनी, तनिषा, ममता, पूनम, कोमल, सुहानी, भावना, साक्षी, मीनाक्षी, शिव सिंह, अभय, आयुष, हनी, रोशन, अनूप, अनुज, गौरव, नितिन, सचिन, अक्षय, आदर्श, ध्रुव, अमन, साहिल, हिम्मत, अंकित, विकास, पीयूष, रूद्राक्ष, यशवंत, कंचन, दिया इंद्रजीत, करण, करनवीर, रोहित, सृष्टि, निकिता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *