उत्तराखंड : 14 संक्रमितों की मौत, 429 नए मामल
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को 827 संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं, जबकि 429 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 157 देहरादून से हैं। इसके अलावा 55 हरिद्वार, 42 नैनीताल, 40 ऊधमसिंह नगर, 24 पिथौरागढ़, 22-22 चंपावत और पौड़ी गढ़वाल, 17 अल्मोड़ा, 14 उत्तरकाशी, 12-12 रुद्रप्रयाग और चमोली, नौ बागेश्वर, तीन टिहरी गढ़वाल में सामने आए हैं। वहीं, 14 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56070 हो गए हैं, जबकि 48798 अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 6145 एक्टिव केस हैं, जबकि 796 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 331 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमित 18 और मरीजों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से मरने वाले मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 782 हो गया है। केंद्र ने राज्यों से कहा है कि वह मृत्यु दर एक प्रतिशत से नीचे लाने के प्रयास करें। पर प्रदेश में मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वर्तमान में कोरोना मृत्यु दर 1़40 फीसद है।
उत्तराखंड में पिछले कई दिन से नए मामलों की संख्या घट रही है। इसी के साथ एक्टिव केस भी लगातार कम होते जा रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 294 नए मामले मिले हैं। लगातार दूसरे दिन संक्रमितों का आंकड़ा 300 से नीचे रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सरकारी व निजी लैब से 10847 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 10453 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में 72 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। चमोली से थराली की भाजपा विधायक मुन्नी देवी शाह भी कोरोना की चपेट में आई है। अब तक प्रदेश में 55641 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 47971 लोग ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 6576 एक्टिव केस हैं, जबकि 312 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
प्रदेश में रिकवरी दर अब लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को भी 665 मरीज कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो गए हैं। यह संख्या नए मरीजों की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है। इनमें 254 देहरादून, 115 हरिद्वार, 73 नैनीताल, 55 पौड़ी, 43 टिहरी, 37 पिथौरागढ़, 28 उत्तरकाशी,19 चमोली, 14 रुद्रप्रयाग, 12 चंपावत, 11 बागेश्वर व चार अल्मोड़ा से हैं। ऊधमसिंह नगर से मंगलवार को एक भी मरीज डिस्चार्ज नहीं किया गया है।