उत्तराखंड: दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या
प्रदेश में १५ संक्रमित मरीजों ने गंवायी जान
उत्तराखंड में 33 हजार के पार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 1043 नए मामले आए सामने
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को 1043 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 385 देहरादून से हैं। इसके अलावा 224 हरिद्वार, 214 ऊधमसिंहनगर, 46 नैनीताल, 37 उत्तरकाशी, 36 चमोली, 24 टिहरी गढ़वाल, 23 पौड़ी गढ़वाल, 20 चंपावत, 19 पिथौरागढ़, सात अल्मोड़ा, पांच रुद्रप्रयाग और तीन बागेश्वर से सामने आए हैं। वहीं, 1037 ठीक हुए हैं, जबकि 15 की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 33016 हो गया है। हालांकि, इनमें से 22077 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 429 की मौत हो गई है। वर्तमान में 10374 के एक्टिव हैं। इसके अलावा 136 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला को कोटद्वार बेस चिकित्सालय में भर्ती 72-वर्षीय एक बुजुर्ग महिला को कोरोना संक्रमण के चलते भर्ती किया गया था। प्रमुख अधीक्षक ड़वीसी काला ने बताया कि चार दिन पूर्व सांस की समस्या के चलते बुजुर्ग को बेस चिकित्सालय में भर्ती किया गया। ट्रू-नेट से जांच करने पर बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद उनके पुत्र की भी कोरोना जांच की गई, जो पजिटिव आई। बताया कि सोमवार को हालत बिगड़ने पर बुजुर्ग को देहरादून रेफर किया जा रहा था, इसी दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
उत्तराखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रविवार को राज्य में रिकर्ड तोड़ 1637 मामले आए। वहीं 1009 ठीक भी हुए, जबकि 12 मरीजों की मौत हुई। सबसे ज्यादा 623 देहरादून, 318 हरिद्वार, 240 ऊधमसिंह नगर, 211 नैनीताल में मामले आए। इसके अलावा 57 पौड़ी, 47 उत्तरकाशी, 34 पिथौरागढ़, 32 चंपावत, 27 टिहरी, 16 अल्मोड़ा, 13 बागेश्वर, 12 रुद्रप्रयाग,जबकि 7 चमोली से आए। वहीं राज्घ्य में अबतक कुल कोरोना पजिटिव की संख्घ्या 31973 पहुंच गई है। इनमें से 21040 स्वस्थ्य भी हो चुके हैं,जबकि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कुल 414 की मौत हो चुकी है।
इससे पहले शनिवार को राज्य में कोरोना के रिकर्ड 1115 नए मामले मिले हैं। इसके बाद मरीजों का कुल आंकड़ा 30 हजार के पार चला गया है। प्रदेश में अब तक 30336 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। चिंता की बात है कि सक्रिय केस भी अब दस हजार के करीब पहुंच गए हैं। यही नहीं संक्रमण दर भी फिलवक्त 6़23 फीसद है। कोरोना से शनिवार को 11 की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 406 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी और निजी लैब से कुल 8776 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 7661 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में 290 और लोग संक्रमित मिले हैं। भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ की रिपोर्ट भी पजिटिव आई है। हरिद्वार में भी 269 लोग संक्रमित मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 180 नए मामले मिले हैं। नैनीताल में 110 की जांच रिपोर्ट पजिटिव मिली है, इनमें 53 जिला कारागार के कैदी भी शामिल हैं। पिथौरागढ़ में भी 68, उत्तरकाशी में 51, टिहरी में 46, पौड़ी में 31, रुद्रप्रयाग में 25, चमोली में 14, बागेश्वर में 13, चंपावत में 10 और अल्मोड़ा में आठ लोग संक्रमित मिले हैं।
सुकून इस बात का है कि कोरोना से जंग जीतने वालों का आंकड़ा भी 20 हजार से ऊपर पहुंच गया है। अब तक 20031 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। शनिवार को भी 603 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। इनमें 275 ऊधमसिंह नगर, 135 हरिद्वार, 108 देहरादून, 30 पौड़ी, 24 उत्तरकाशी, 18 अल्मोड़ा, सात चमोली और तीन-तीन मरीज रुद्रप्रयाग व चंपावत से हैं।