उत्तराखंड की बेटी मनिष्का दुबे ने किया राज्य का नाम रोशन
देहरादून। एसपी रोबोटिक्स द्वारा नेशनल कोडिंग और रोबोटिक्स चैंपियनशिप 2020-2021 का आयोजन किया गया, जिसमें देश के 1000 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें मेंड्रियन हाउस स्कूल की 8 साल की मनिस्का दुबे द्वारा शिवाक्शी मैडम और सपना मैडम की देखरेख में टॉप किया गया। इस अवसर पर फनसिटी द्वारा उपहार एवम कूपन मिले। मलेशिया में पढ़ने के लिए स्कालरशिप मिली और आईआईटी मद्रास रिसर्च इं्टीट्यूट में यंग टेक सीईओ प्रोग्राम के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुआ। मनिष्का दुबे अपने परिवार में दो भाई बहन हैं उनका भाई वीर रोबोट बनाता है और मनिष्का दुबे अपने 8 साल की उम्र में फोर्थ की छात्राएं और वहां देहरादून के गढ़ी कैंट इलाके की रहने वाली है उन्होंने छोटे बच्चों के ड्रोन रोबोटिक डोर बेल अपने हिसाब से रोबोटिक के जरिए बनाइए और उनको विदेश में उत्तराखंड का नाम रोशन करने का मौका मिला।