उत्तराखंड में कोरोना के 26 नए मामले, दो संक्रमितों की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की ठीक होने की संख्घ्या में लगातार इजाफा हो रहा है, वहीं नए मामले कम आने से राहत है। शुक्रवार को राज्घ्य में 26 नए मामले आए। 68 स्वस्थ हुए, जबकि दो संक्रमितों की मौत हुई। सबसे ज्यादा 16 मामले देहरादून, 7 नैनीताल जबकि चमोली, ऊधम सिंह नगर व हरिद्वार से एक एक मामला आया। वहीं, राज्य में अबतक 97031 मामले आ चुके हैं। इनमें से 93407 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1686 की मौत हो चुकी है।