देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्घि हो रही है। रविवार को प्रदेश भर से कोरोना के 34 नए मामले सामने आए, जबकि 34 लोग पूरी
तरह से स्वस्थ हुए। कोरोना के नए मामलों में देहरादून 12, चमोली में एक, टिहरी में नौ, हरिद्वार में पांच, नैनीताल में एक, उत्तरकाशी में तीन और उधम सिंह नगर
में एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पजिटिव आई है।
रविवार रात नौ बजे मिले हैल्थ बुलेटिन के अनुसार कुल संक्रमति के मामले 1819 पहुंच चुकी थीं, जबकि 1111 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज
हो चुके हैं। अभी 705 केस एक्टिव हैं, जबकि 24 कोरोना पजिटिव लोगों की मौत हो गई है। वहीं, रविवार को चमोली जिले में क्वारंटाइना सेंटर में रह रहे एक 80
वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि एम्साषिकेश में भर्ती कोटद्वार पौड़ी निवासी एक बुजुर्ग की मृत्यु के बाद उनकी कोविड जांच रिपोर्ट पजिटिव आई है।
उधर हरिद्वार में एक महिला की होम क्वारंटाइन में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला अपनी मां के साथ दिल्ली से हरिद्वार के काशीपुरा मोहल्ला पहुंची
थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया था। परिवार के लोगों ने रविवार सुबह उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इधर, क्षेत्र के लोगों
ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सीएमओ डा़ सरोज नैथानी का कहना है कि नियमानुसार क्वारंटाइन किए गए लोगों का सातवें दिन सैंपल
लिए जाने का प्रावधान है। स्वास्थ्य विभाग की टीम की जांच पड़ताल में युवती का इलाज सिटी अस्पताल में कराए जाने की बात सामने आई है। उन्होंने संबंधित
अस्पताल को 48 घंटे के लिए बंद करने के आदेश दिए जाने की भी बात कही है। फिलहाल, आगे की कार्रवाई की जा रही है।