उत्तराखंड में कोरोना के 429 नए मामले, 68887 हुई संक्रमितों की संख्या
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ता जा रहा है। पिछले चौबीस घंटों में 429 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 440 ठीक हुए हैं। वहीं, तीन की मौत भी हुई। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 68887 के पार पहुंच गया है। हालांकि, 62995 संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 4165 केस एक्टिव हैं, जबकि 1119 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 608 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं। पिछले चौबीस घंटों में सबसे ज्यादा 142 मामले देहरादून में सामने आए हैं। इसके अलावा 52 नैनीताल, 36 रुद्रप्रयाग, 35 पिथौरागढ़, 31 उत्तरकाशी, 23 पौड़ी गढ़वाल, 22 अल्मोड़ा, 19 ऊधमसिंह नगर, 18 हरिद्वार, 17 चमोली, 14 बागेश्वर, 12 टिहरी गढ़वाल, आठ चंपावत में सामने आए हैं। मंगलवार को कोरोना संक्रमित 440 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें अल्मोड़ा में 43, चमोली 34, देहरादून 92, हरिद्वार 47, नैनीताल 41, पौड़ी 57, पिथौरागढ़ 54, रुद्रप्रयाग 22, टिहरी 11, ऊधमसिंह नगर में 39 मरीज शामिल हैं।