उत्तराखंड में करोना के 464 नए मामले , 5 की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ कम नहीं हो रहा है। रविवार को राज्य में 464 नए मामले आए। 347 ठीक हुए,जबकि पांच संक्रमितों की मौत हुई। सबसे ज्यादा 188 मामले देहरादून, 73 नैनीताल, 42 पिथौरागढ़, 31 हरिद्वार, 22 अल्मोड़ा से आए। इसके अलावा 19 ऊधमसिंह नगर, 18 उत्तरकाशी, 18 चमोली, 17 पौड़ी, 16 रुद्रप्रयाग, 11 टिहरी, 5 चंपावत जबकि चार मामले बागेश्वर से आए। वहीं, राज्य में अबतक 86317 मामले आ चुके हैं, इनमें से 77673 ठीक हुए हैं, जबकि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 1413 संक्रमितों की मौत हुई है।