उत्तराखंड में कोरोना के 606 नए मामले, छह संक्रमितों की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में एकबार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है। शनिवार को 606 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 165 देहरादून से हैं। इसके अलावा 117 हरिद्वार, 94 नैनीताल, 48 पौड़ी गढ़वाल, 31 उत्तरकाशी, 27 अल्मोड़ा, 25 ऊधमसिंह नगर, 22 टिहरी गढ़वाल, 19 रुद्रप्रयाग, 16 चमोली, 15 चंपावत, 14 बागेश्वर और 13 पिथौरागढ़ में सामने आए हैं। वहीं, 665 स्वस्थ हुए हैं, जबकि छह की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57648 हो गई है, जबकि 50820 अबतक ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 5538 केस एक्टिव हैं, जबकि 924 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 366 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
रुद्रपुर सिडकुल आए ट्रक क्लीनर की मौत इलाज के दौरान हो गई। कोरोना जांच में युवक संक्रमित पाया गया। बता दें कि सिडकुल में माल लेकर पहुंचे ट्रक चालक के साथ 40 वर्षीय क्लीनर मौजूद था। चालक के अनुसार क्लीनर को कुछ दिनों से हल्का बुखार हो रहा था। शुक्रवार की रात उसकी तबीयत खराब हो गई। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान क्लीनर ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल के प्रबंधक ड़ अजयवीर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम से पहले युवक की जांच की गई। जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। एसीएमओ डा. अविनाश खन्ना ने बताया कि शनिवार को जिले में कुल 44 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है। जिसमें खटीमा के पांच, सितारगंज के तीन, किच्छा से तीन, रुद्रपुर से सात, गदरपुर से तीन, बाजपुर में 11, काशीपुर में 12 लोग संक्रमित मिले हैं।