उत्तराखंड में कोरोना के 684 नए मामले आए, 13 संक्रमित मरीजों की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को राज्य में 684 नए मामले आए और 1031 ठीक हुए, जबकि 13 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। सबसे ज्यादा 161 देहरादून, 131 ऊधम सिंह नगर, 114 अल्मोड़ा से आए। इसके अलावा हरिद्वार 80, नैनीताल 58, उत्तरकाशी 42, पौड़ी 32, पिथौरागढ़ 27, चमोली 17, रुद्रप्रयाग 14, चंपावत 5 जबकि तीन मामले बागेश्वर से आए। वहीं, राज्य में अबतक कुल पजिटिव की संख्या 44404 पहुंच चुकी है, इनमें से 32154 ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, विभिन्न अस्पतालों में भर्ती संक्रमित 542 की मौत हो चुकी है।
वहीं, पिछले 23 दिन में 261 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 530 पर पहुंच गया है। बुधवार को प्रदेश में रिकर्ड 18 मरीजों की मौत हुई है। दून मेडिकल कलेज अस्पताल में हरिपुर नवादा निवासी 66 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। मरीज को बुधवार सुबह ही अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसके अलावा एमडीडीए कलोनी निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति और केदारपुरम निवासी 50 वर्षीय शख्स ने अस्पताल पहुंचते दम तोड़ दिया। एम्स ऋषिकेश में भी सात मरीजों की मौत हुई है। वहीं 59 वर्षीय और एक 65 वर्षीय व्यक्ति की श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में मौत हुई है। उधर, हल्द्वानी स्थित डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भी तीन मरीजों की मौत हो गई है। इनमें हल्द्वानी के बरेली रोड निवासी 72 वर्षीय महिला, काशीपुर निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति और टनकपुर निवासी 78 वर्षीय शख्स शामिल हैं। श्रीनगर बेस अस्पताल में 56 वर्षीय, 30 वर्षीय और एक 76 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया।
प्रदेश में 1069 नए संक्रमित मिले
सरकारी व निजी लैब से 11084 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 10015 की रिपोर्ट निगेटिव और 1069 की पजिटिव आई है। देहरादून में वायरस का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। यहां पर 318 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 237 लोग की जांच रिपोर्ट पजिटिव आई है। वहीं हरिद्वार में 127 व नैनीताल में 119 नए मामले मिले हैं। चमोली में 58, उत्तरकाशी में 53, पौड़ी में 48, टिहरी में 31, रुद्रप्रयाग में 22, पिथौरागढ़ में 21, बागेश्वर में 21 और अल्मोड़ा व चंपावत में सात-सात व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब तक प्रदेश में 43720 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 31123 लोग ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 11866 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 201 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।