उत्तराखंड में कोरोना के 82 नए मामले, एक मौत
देहरादून। प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 82 नए मामले मिले और एक मरीज की मौत हुई। राहत की बात यह भी रही कि पांच जिलों कोरोना का एक भी नया मामला नहीं मिला। वहीं तीन जिलों में एक-एक संक्रमित मिला है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 96068 पर पहुंच गया है।
पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न सरकारी और निजी लैब से 11357 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 11275 सैंपल निगेटिव आए हैं। वहीं विभिन्न जिलों से 9116 लोग के सैंपल का परिणाम अभी आना बाकी है। 167 संक्रमित कोरोना से जंग जीत गए हैं। राज्य में वर्तमान में 1202 सक्रिय मरीज हैं, इनका विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर केंद्रों में इलाज चल रहा है। अब तक 1643 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो चुकी है।
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 37 नए मरीज देहरादून में मिले हैं। वहीं हरिद्वार में 11, नैनीताल में 17, पौड़ी गढ़वाल में तीन, पिथौरागढ़ में एक, रुद्रप्रयाग में एक, ऊधमसिंह नगर 11 और उत्तरकाशी में एक नया मरीज मिला है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, टिहरी गढ़वाल में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला।