उत्तराखंड में कोरोना से 13 की मौत , 241 नए मामले आए सामने
देहरादून । कोरोना के लिहाज से उत्तराखंड में स्थिति अब कुछ हद तक नियंत्रण में दिख रही है। सितंबर माह की तुलना में अब नए मरीज आने की दर काफी कम हो गई है। मंगलावर को भी यह स्थिति बरकरार रही। प्रदेश में 241 नए मरीज मिले हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 90 देहरादून से हैं। इसके अलावा 37 हरिद्वार, 23 नैनीताल, 20 अल्मोड़ा, 18 उत्तरकाशी, 15 पिथौरागढ़, आठ ऊधमसिंहनगर, सात-सात चमोली और पौड़ी गढ़वाल, छह-छह चंपावत और टिहरी गढ़वाल, तीन रुद्रप्रयाग, एक बागेश्वर में सामने आए हैं। वहीं, 376 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि 13 की मौत हुई है। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 58601 हो गया है। हालांकि, इनमें से 51862 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 5364 केस एक्टिव हैं, जबकि 946 की मौत हो गई है। इसके अलावा 429 राज्य से बाहर जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकारी व निजी लैब से 11015 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 10679 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 84 लोग की रिपोर्ट पजिटिव आई है। वहीं, पौड़ी में 82 व चमोली में 62 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 25, ऊधमसिंह नगर में 19, उत्तरकाशी में 18, हरिद्वार में 16, पिथौरागढ़ में 10, रुद्रप्रयाग में आठ, बागेश्वर व चंपावत में चार-चार, टिहरी में तीन और अल्मोड़ा में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 58360 पर पहुंच गई है। जिनमें 51486 लोग ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 5527 एक्टिव केस हैं। जबकि 414 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के नए मरीज मिलने की दर होने के साथ ही पिछले दो दिन से मौत का ग्राफ भी कुछ कम हुआ है। सोमवार को कोरोना संक्रमित छह मरीजों की मौत हुई है। इनमें कैलाश अस्पताल व हल्द्वानी स्थित ड़ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में दो-दो और एम्स ऋषिकेश व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। बता दें कि रविवार को भी मरने वालों की संख्या तीन थी। यह आंकड़ा इसलिए भी सुकून दे रहा है, क्योंकि इससे पहले हर दिन औसतन 12-13 मरीज कोरोना के कारण दम तोड़ रहे थे। कोरोना संक्रमित 933 मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है।
फिलवक्त बड़ी राहत यह है कि नए संक्रमित मरीजों की अपेक्षा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। सोमवार को भी विभिन्न जिलों से 504 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें 138 देहरादून, 86 रुद्रप्रयाग, 59 टिहरी, 37 नैनीताल, 33 हरिद्वार, 28 चंपावत, 25 पिथौरागढ़, 21 ऊधमसिंह नगर, 21 अल्मोड़ा, 20 पौड़ी, 14 चमोली, 12 उत्तरकाशी व 10 मरीज बागेश्वर से हैं। वर्तमान में रिकवरी दर 88़22 फीसद है।