उत्तराखंड में कोरोना से 13 मरीजों की मौत, 515 नए संक्रमित
देहरादून । कोरोना संक्रमण के कारण निरंतर बढ़ रही मौतों के मामले स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का सबब बन रहे हैं। बुधवार को कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 13 तक पहुंच गया। जबकि संक्रमण के 515 मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में बुधवार को कुल 515 मामले सामने आए। बुधवार को कोरोना संक्रमण के कारण 13 लोगों की मौत हुई। बीते दिन यह संख्या 12 थी।
प्रदेश में कोविड के कारण मृत्यु दर 1़66 प्रतिशत है और कोरोना के कारण मौत का आंकड़ा 1320 हो गया है। अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक है। बुधवार को प्रदेश में सक्रिय मामले 5456 पाए गए। सैंपल पजिटिव रेट पांच प्रतिशत से अधिक हो गया है।
प्रदेश सरकार की ओर से सैंपल दस हजार से अधिक रखे जाने की कोशिश की जा रही है। बुधवार को 14714 सैंपल भेजे गए। यह पिछले दिन से अधिक हैं। मंगलवार तक लंबित परिणाम वाले मामलों की संख्या 15 हजार तक थी। बुधवार को यह बढ़कर 17 हजार हो गई। सैंपल बढ़ाने के साथ ही लंबित मामलों का बढ़ना स्वास्थ्य विभाग को चिंतित कर सकता है।
प्रदेश में कोरोना के कारण निधन के अधिकतर मामले साठ से अधिक आयु वर्ग में ही हैं। कोरोना से निधन का सबसे कम उम्र का मामला एम्साषिकेश में सामने आया। यहां एक 52 साल के पुरुष की सांस संबंधित तकलीफ के कारण कोरोना से मौत हुई। इसी तरह सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में 81 साल के वरिष्ठ नागरिक की कोरोना के कारण मौत हुई।