उत्तराखंड में कोरोना से15 संक्रमितों की मौत, 549 नए मामले
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शुक्रवार को 549 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 183 देहरादून से हैं। इसके अलावा 86 नैनीताल, 73 चमोली, 41 पौड़ी गढ़वाल, 28 हरिद्वार, 26 रुद्रप्रयाग, 22-22 चंपावत और अल्मोड़ा, 20 टिहरी गढ़वाल, 14-14 उत्तरकाशी और ऊधमसिंहनगर, 11 पिथौरागढ़ और नौ बागेश्वर में सामने आए हैं। वहीं, 524 ठीक हुए हैं, जबकि 15 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 57042 हो गई है। हालांकि, 50155 पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 5692 मामले एक्टिव हैं, जबकि 829 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 366 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जनपद देहरादून में 14 मरीजों की मौत हुई है। इनमें हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में चार-चार मरीजों की मौत हुई। कैलाश अस्पताल में तीन, एम्स ऋषिकेश में दो और दून मेडिकल कलेज चिकित्सालय में एक मरीज ने दम तोड़ा है। इसके अलावा हल्द्वानी स्थित ड़ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में तीन व एक मरीज की मौत जिला अस्पताल उत्तरकाशी में हुई है।
सरकारी व निजी लैब से गुरुवार को 12009 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 11586 की रिपोर्ट निगेटिव और 423 की पजिटिव आई है। देहरादून में फिर सबसे अधिक 150 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं नैनीताल में 62 व अल्मोड़ा में 49 की जांच रिपोर्ट पजिटिव है। इसके अलावा हरिद्वार में 37, पौड़ी में 28, ऊधमसिंह नगर में 22, उत्तरकाशी में 21, रुद्रप्रयाग में 17, टिहरी व पिथौरागढ़ में 12-12, बागेश्वर में आठ और चंपावत में पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि अब तक प्रदेश में 56493 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 49631 ठीक हो गए हैं, जबकि 5682 एक्टिव केस हैं। वहीं 366 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है। फिलवक्त रिकवरी रेट 87़85 फीसद है। गुरुवार को भी 833 मरीज स्वस्थ्य हुए। जिनमें 252 देहरादून, 138 टिहरी, 86 हरिद्वार, 85 चमोली, 58 ऊधमसिंह नगर, 54 उत्तरकाशी, 51 नैनीताल, 35 पौड़ी, 25 रुद्रप्रयाग, 23 बागेश्वर, 19 अल्मोड़ा व सात मरीज चंपावत से हैं।