उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत, 400 नए मामले आए
देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को राज्य में कोरोना के 400 नए मामले आए, जबकि 904 स्वस्थ्य भी हुए। वहीं 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई।
सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार 76, देहरादून 70, चमोली 64, नैनीताल 58, ऊधम सिंह नगर 32, उत्तरकाशी 23, पिथौरागढ़ 22, रुद्रप्रयाग 19, पौड़ी 13, बागेश्वर 10 जबकि तीन मामले टिहरी से आए। वहीं राज्य में अबतक 53359 मामले पजिटिव आ चुके हैं, इनमें से 44535 ठीक हुए हैं, जबकि विभिन्न अस्घ्पतालों में भर्ती 702 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। इससे पहले बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 630 मामले आए। एक अच्छी बात ये भी है कि टेस्टिंग की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है। उस पर पजिटिविटी रेट भी सुकून दे रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकारी व निजी लैब से 13577 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 12947 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 224 लोग संक्रमित मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 82 व हरिद्वार में 73 नए मामले मिले हैं। उत्तराखंड में अब तक 52959 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 43631 लोग ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 8367 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 273 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
राज्य में कोरोना संक्रमित नए मरीजों के मिलने की दर घटी है, पर मौत का आंकड़ा अभी भी उसी रफ्तार से बढ़ रहा है। बुधवार को भी प्रदेश में दस और मरीजों की मौत हुई है। जिनमें हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में चार, हल्द्वानी स्थित डा़ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में तीन, दून मेडिकल कलेज चिकित्सालय में दो और बेस अस्पताल श्रीनगर में एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित 688 मरीजों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को भी 663 संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हुए। इनमें 205 ऊधमसिंह नगर, 195 देहरादून, 60 पिथौरागढ़, 56 नैनीताल, 38 अल्मोड़ा, 31 टिहरी, 24 हरिद्वार, 16 पौड़ी, 12 बागेश्वर, 10 चमोली, 9 रुद्रप्रयाग, 6 उत्तरकाशी व एक मरीज चंपावत से है। वर्तमान में प्रदेश में रिकवरी दर 82़39 फीसद है।