बिग ब्रेकिंग

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित दस मरीजों की मौत, 398 नए मामले आए सामने

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

ऋषिकेश। उत्तराखंड में कोरोना सक्रमण का बढ़ता ग्राफ एक बार फिर से मुशकिलें बढ़ा रहा है। सोमवार को 398 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 90 देहरादून से हैं। इसके अलावा 61 पौड़ी गढ़वाल, 57 चमोली, 46 नैनीताल, 32 अल्मोड़ा, 31 ऊधमसिंहनगर, 26 पिथौरागढ़, 20 रुद्रप्रयाग, 11 बागेश्वर, दस उत्तरकाशी, नौ हरिद्वार और पांच टिहरी गढ़वाल में सामने आए हैं। वहीं, दस की मौत हुई है, जबकि 205 स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 65677 हो गया है, जिनमें से 59924 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 4149 केस एक्टिव हैं, जबकि 1075 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 529 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। रिकवरी प्रतिशत की बात करें तो मौजूदा वक्त में ये 91़24 है। सोमवार को 9110 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 11683 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। आपको बता दें कि प्रदेशभर में अबतक 1054342 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, 15412 की रिपोर्ट का इंतजार है। राज्य के एक वरिष्ठ आइएएस अफसर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद उन्होंने दून मेडिकल कलेज चिकित्सालय में चेकअप कराया। यहां से वह जरूरी दवाएं लेकर होम आइसोलेशन में चले गए हैं। उनके संपर्क में आए तीनों निगमों के अधिकारी और कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। कुछ निगम कघ्मयों ने कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल भी दे दिया है।
दून मेडिकल कलेज के प्राचार्य ड़ आशुतोष सयाना को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। वह अब तक होम आइसोलेशन में थे। उनका सीटी स्कैन कराया गया, जिसमें निमोनिया पाया गया। ऐसे में अब उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। शनिवार को उनकी रिपोर्ट पजिटिव आई थी। कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को विकासनगर के डाकपत्थर बाजार में कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति सभी को जागरूक किया। जागरूकता रैली के माध्यम से पुलिस ने स्थानीय व्यापारियों व क्षेत्रीय जनता को त्योहारी सीजन में सजग रहने और संक्रमण से बचाव के प्रति नियमों के पालन करने को कहा। त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कुंदनराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नेहरु मार्केट से टोंस कलोनी व तिकोना पार्क तक मार्च पास्ट कर जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान पुलिस टीम ने बैनर, स्लोगन व पोस्टर के जरिए सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति सतर्क रहने की अपील की। स्थानीय व्यापारियों को त्योहारी सीजन में सामान की खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहकों से नियमों के पालन कराने तथा प्रतिष्ठानों के सामने ग्राहकों की सुविधा को गोले बनाने समेत अन्य निर्देश दिए। कहा कि कोरोना में किसी प्रकार की लापरवाही जीवन के लिए भारी पड़ सकती है। एसएसआइ रामनरेश शर्मा ने कहा कि त्योहारी सीजन में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल के अतिरिक्त, जल पुलिस व फायर सर्विस तैनात रहेगी। जागरूकता रैली में राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर के एनसीसी कैडेट भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!