उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित पांच की मौत, 213 नए मामले आए
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को राज्घ्य में 213 मामले आए। इनमें से 218 ठीक भी हुए, जबकि पांच संक्रमितों की मौत हुई। सबसे ज्यादा 80 मामले देहरादून, 38 ऊधमसिंह नगर, 36 नैनीताल, 35 पौड़ी, 9 हरिद्वार, 8 उत्तरकाशी, 3 पिथौरागढ़, 2 अल्मोड़ा जबकि बागेश्घ्वर और चमोली से एक एक मामले आए।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 3937 सैंपल की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 296 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले 109 मामले देहरादून से हैं। इसके अलावा 34 नैनीताल, 31 ऊधमसिंह नगर, 23-23 हरिद्वार और चमोली, 21-21 अल्मोड़ा और पौड़ी गढ़वाल, 11 उत्तरकाशी, छह-छह टिहरी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग, पांच बागेश्वर, तीन-तीन चंपावत और पिथौरागढ़ से हैं।
उत्तराखंड में वर्तमान में सिर्फ तीन कंटेनमेंट जोन है, जिनमें से दो शास्त्री नगर आंशिक(कांवली) 193/5, राजपुर रोड साईं मंदिर के पास देहरादून में है। वहीं, एक रानीखेत र्केट क्वार्टर शिव मंदिर अल्मोड़ा जिले में है।
पिछले चौबीस घंटे में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इनमें ऊधमसिंह नग जिले के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती 35 वर्षीय युवक, नैनीताल एसटीचीएच अस्पताल में भर्ती 80 वर्षीय महिला, हरिद्वार के एक अस्पताल में भर्ती 94 वर्षीय शख्स, एम्साषिकेश में भर्ती 80 वर्षीय शख्स और श्रीनगर गढ़वाल के एचएनबी बेस चिकित्सालय में भर्ती 78 वर्षीय शख्स शामिल है।