उत्तराखण्ड में मिले 359 नए कोरोना संक्रमित, 5 मरीजों की हुई मौत
देहरादून । उत्तराखंड में शनिवार को359 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में आज 05 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 451 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया है। कुल संक्रमितों की संख्या 60155पहुंच गई है। 54169 मरीज ठीक हो चुके हैं।
रुड़की में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य शिक्षाधिकारी ड़ आनंद भारद्वाज को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों के कोरोना टैस्ट को प्रत्येक माह अनिवार्य के स्थान के स्वैच्छिक कराने की मांग की है। पदाधिकारियों का कहना है कि शिक्षकों के द्वारा पब्लिक डिलिंग नहीं की जा रही है। लिहाजा कोरोना टैस्ट की अनिवार्यता से मुक्त किया जाए।
पिछले दिनों जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए थे कि सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों की प्रत्येक माह अनिवार्य कोरोना जांच कराई जाए। ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके। इसके बाद से अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना टैस्ट कराया जा रहा है। ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष अशोक चौहान, जिला महामंत्री जितेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।