देहरादूना। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार शाम सात बजे तक कोरोना के 66 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 90 लोग विभिन्घ्न अस्घ्पतालों से डिस्घ्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2791 हो गया है। इनमें से 1912 यानि 68़51 फीसदी मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। अभी 824 मामले एक्टिव हैं। कोरोना संक्रमित 18 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं, जबकि 37 लोगों की मौत भी हो चुकी है। एम्स में पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पजिटिव आई है। इनमें एम्स संस्थान की एक जूनियर रेजिडेंट डक्टर भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस अफिसर को अवगत करा दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में लिए गए सैंपल में पांच लोग संक्रमित पाए गए। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस संक्रमण के साथ ही डेंगू के रोकथाम और बचाव के लिए सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कन्फ्रेंसिग के जरिए बैठख की।