उत्तराखंड में संक्रमण से 12 की मौत
मंगलवार को प्रदेश में मिले 632 नए संक्रमित, 12 मरीजों की हुई मौत
देहरादून । प्रदेश में मंगलवार को पिछले दो दिन के मुकाबले कोरोना संक्रमण के अधिक मामले सामने आए। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे 12 रोगियों को नहीं बचाया जा सका। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को कोरोना पजिटिव के 632 मामले सामने आए। यह पिछले दो दिनों से अधिक हैं। कुल 436 रिकवर हुए हैं।
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है। कुल ठीक होने वालों की तुलना में संक्रमित मामले अधिक होने से स्वास्थ्य विभाग पर दबाव बढ़ेगा। प्रदेश में अब प्रतिदिन दस हजार से अधिक टेस्ट हो रहे हैं। मंगलवार को 12816 सैंपल भेजे गए। वहीं अभी 15270 सैंपलों की अभी जांच होनी है। वहीं कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या भी 79141 पहुंच गई हैं। प्रदेश में अब तक 13़74 लाख सैंपल नेगेटिव आ चुके हैं। वहीं सक्रिय मामले 5399 हैं जबकि मरने वालों की संख्या 1307 हो गई है।
देहरादून में सक्रिय मामले सबसे अधिक हैं। मंगलवार तक यहां सक्रिय मामलों की संख्या 1850 आंकी गई। कोरोना के कारण मौत का आंकड़ा भी देहरादून (728) का ही प्रदेश में सबसे अधिक है। सक्रिय मामलों को देखने पर हरिद्वार 523 मामलों के साथ दूसरे और 488 मामलों के साथ नैनीताल तीसरे नंबर पर है। ऊधमसिंह नगर में सक्रिय मामले 284 हैं और यह चमोली जिले से कम हैं।
देहरादून में 279, नैनीताल में 92, हरिद्वार में 54, पिथौरागढ़ में 44, टिहरी में 30, ऊधमसिंह नगर में 27, अल्मोड़ा में 22, उत्तरकाशी में 18, चमोली में 17, पौड़ी में 15, बागेश्वर में 14, चंपावत में 11 और रुद्रप्रयाग में 9 लोग संक्रमित मिले हैं।
कोरोना संक्रमण की चपेट में नेताओं, अधिकारियों के आने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती भी कोविड पजिटिव पाई गईं। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, कुछ मंत्री सहित अन्य कई अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।