उत्तराखण्ड पर्वतीय आजीविका संवर्धन ने की कार्यशाला आयोजित
पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड पर्वतीय आजीविका संवर्धन संस्था की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान उन्हें केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। उपासक की ओर से स्वयं सहायता समूह के लिए वित्तीय समावेशन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी विण केएस रावत ने कहा कि समूह को सशक्त बनाकर लोगों को घरों के पास ही रोजगार उपलब्ध करना हमारी प्राथमिकता है। इसका लाभ लेकर समूह के सदस्य अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। इस दौरान उपासक के ग्रामीण वित्त समन्वयक महेश पाण्डेय ने किसानों व स्थानीय लोगों से केसीसी,सीसीएल का लाभ लेने की अपील की। इस दौरान ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक राजेंद्र सिंह गैड़ा,बसंती खड़ायत,बबीता कलखुड़िया,करन,राजेंद्र खड़ायत,मनदीप सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।