उत्तराखंड में आठ हजार के पार कोरोना संक्रमितों की संख्या, 208 नए मामले आए सामने
संवाददाता
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि मरीजों के ठीक होने का ग्राफ भी बढ़ रहा है। मंगलवार को 208 नए मामले सामने आए जबकि 309 मरीज पूूूूरी तरह स्वस्थ्य हुए। कोरोना के सबसे अधिक 63 मामले ऊधमसिंहनगर में सामने आए हैं। इसके अलावा 48 देहरादून, 32 पिथौरागढ़, 23 मामले हरिद्वार मामले आए। 10 -10 नैनीताल और चंपावत, 8 उत्तरकाशी, 6 पौड़ी, 3-3 अल्मोड़ा व टिहरी, जबकि चमोली और रुद्रप्रयाग से एक-एक मामला सामने आया। राज्घ्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 8008 हो गई है, जिनमें से 4847 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 3028 मामले एक्टिव हैं, जबकि 95 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 मरीज पूरी राज्य से बाहर जा चुके हैं।
लक्खीबाग इलाके की रहने वाली एक 80 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मंगलवार को मौत हो गई। महिला के शव को गाइडलाइन के मुताबिक सुपुर्द ए खाक कराया जा रहा है। दून मेडिकल कालेज अस्पताल के डिप्टी एमएस डा़ एनएस खत्री ने बताया कि महिला को इमरजेंसी में मृत अवस्था में लाया गया था। वह पटेलनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थी और उन्हें सांस संबंधी दिक्कत थी। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद महिला को यहां भेजा गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस, प्रशासन की मदद से अस्पताल के कर्मचारी शव को सुपुर्द ए खाक करा रहे हैं।